कौन है मिहिर दिवाकर, जिस पर धोनी ने लगाया है 15 करोड़ धोखाधड़ी का आरोप

Crime

रंजीत कुमार

रांची: भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मिहिर दिवाकर और सौम्या दास पर 15 करोड़ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. रांची के सिविल कोर्ट में मिहिर दिवाकर की अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट पर धोनी ने केस फाइल किया है.
तभी से यह चर्चा का बाजार गर्म है कि यह मिहिर दिवाकर है कौन ?

मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारत को अंडर 19 टीम ने 2000 में विश्व कप जीता था. उस टीम में कैफ के अतिरिक्त युवराज, रितिंदर सिंह सोढी, वेणुगोपाल राव जैसे खिलाडी थे, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम बनाया. महेंद्र सिंह धोनी उस टीम का हिस्सा बनते बनते रह गए. धोनी झारखंड बनने से पहले संयुक्त बिहार का प्रतिनिधित्व करते थे. जबकि बिहार के ही एक अन्य खिलाडी मिहिर दिवाकर कैफ की कप्तानी वाली इंडिया अंडर 19 टीम में जगह पाने में सफल हुए थे.

आईसीएल खेलने की वजह से बर्बाद हुआ मिहिर दिवाकर का करियर

साल 2008 में आईसीएल बागी लीग का आयोजन हुआ. बीसीसीआई ने आईसीएल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बैन कर दिया था. मिहिर दिवाकर आईसीएल में कोलकाता टाइगर्स टीम का हिस्सा थे. हालांकि आईसीएल बंद होने के कुछ समय बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर से बैन हटा लिया था. मिहिर दिवाकर दाएं हाथ के ऑलराउंड क्रिकेटर थे, जो मध्यम गति से गेंदबाजी के साथ उपयोगी बल्लेबाजी कर लेते थे. उन्होंने 1999 से 2009 के बीच 39 प्रथम श्रेणी और 36 लिस्ट ए मैच में हिस्सा लिया था. क्रिकेट से सन्यास के बाद उन्होंने खेल से संबंधित व्यवसाय की ओर रुख किया था.