Kamesh Thakur
रांची: रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि रातू थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी में एक व्यक्ति चोरी का विद्युत तार एवं टावर में लगने वाला बैट्री को कबाड़ी दुकान में छुपाकर रखा है। तथा वे रातू थाना क्षेत्र से बाहर भेजने की फिराक में है।
इस सूचना के आधार पर ग्रामीण एसपी के निर्देशन पर डीएसपी (मुख्यालय-02) के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी टीम ने त्वरित कारवाई करते हुुये राजेश लिण्डा के मकान में विक्की कुमार के कबाडी दुकान छापामारी की। छापामारी के दौरान बिक्की कुमार के कबाड़ी दुकान से विद्युत तार 20 क्विंटल एवं टावर में लगने वाले बैट्री 13पीस, सोलर प्लेट 03 पीस को जब्त किया गया है। वही कबाड़ी दुकान में छुपाकर रखने वाले व्यक्ति फरार हो गया।। इसमें संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।