कब्रिस्तान में युवक की चाकू गोदकर हत्या, हत्यारोपितों ने सिर पर भी मारी गाेली

Crime

Eksandeshlive Desk

मुरादाबाद : मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र शुक्रवार दोपहर में थाना क्षेत्र में स्थित एक कब्रिस्तान में 24 वर्षीय युवक को चाकू से गोदने के बाद सिर पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या रंजिश के चलते की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक का दूसरे पक्ष के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। परिवार का आरोप है कि इस झगड़े ने जानलेवा रूप ले लिया और उनके बेटे की सरेआम हत्या कर दी गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर कोतवाली ने बताया कि घटना के पीछे आपसी रंजिश होने की संभावना है। आरोपितों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।

थाना नागफनी क्षेत्र के मेराज वाली गली निवासी युसूफ पुत्र भोलू आज दोपहर लगभग 3 बजे किसी काम से थाना क्षेत्र स्थित गला काटे मस्जिद वाले कब्रिस्तान में किसी से मिलने गया था। इसी दौरान घात लगाए हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। पहले चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया। इसके बाद सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नागफनी इलाके में इस वारदात के बाद तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग घटना से सहमे हुए हैं। पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है।

सीओ सदर कोतवाली सुनीता दहिया ने बताया कि घटना के पीछे आपसी रंजिश ही लग रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी मृतक युवक के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।