के पी शर्मा ओली नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे

360° Ek Sandesh Live Politics

आशुतोष झा

काठमांडू: नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में के पी शर्मा ओली को रविवार को राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने नियुक्त किया है। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार नेपाल के संविधान की धारा 76 की उपधारा 2 के अनुरूप ओली को नियुक्त किया गया है। सोमवार को 11 बजे नेपाल के 45 वें प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। पीएम नियुक्त होने के तुरंत बाद ओली ने कहा है कि सबका सम्मान, सभी का आभार। सोमवार को ही पीएम ओली के साथ मंत्रियों को भी शपथ दिलायी जायेगी। रविवार को सत्ता गठबंधन के दोनो प्रमुख दलों नेपाली कांग्रेस तथा नेकपा (एमाले) ने अपने-अपने मंत्रियों के चयन के लिए बैठकें कीं। बताया गया है कि नेपाली कांग्रेस को गृह व परराष्ट्र सहित 11 मंत्रालय दिए जायेंगे जबकि नेकपा (एमाले) के 10 मंत्री होंगे। नए चेहरों को अधिकाधिक मंत्री बनाए जाने की संभावना है। नेकपा (एमाले) के साँसद व पूर्व उप प्रधानमंत्री विष्णु पौडेल को पुनः उपप्रधानमंत्री के रूप में जगह मिलेगी। उन्हें अर्थ मंत्रालय की जिम्मेवारी दी जा सकती है। नेपाली कांग्रेस के महासचिव व मुखर सांसद गगन थापा को भी वरिष्ठ मंत्री बनाने की पुरजोर चर्चा है। अन्य सहयोगी दलों से भी मंत्री नियुक्त किए जाने की आशा जतायी गयी है।