केदल में बाजार व घुरती रथ मेला के चलते 17 के बजाय 18 को निकाला जाएगा मुहर्रम जुलूस

360° Ek Sandesh Live Religious

mustaffa

मेसरा : बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के बीआईटी मोड़ स्थित लगने वाले हाट (बाजार) व राजधानी रांची में घुरती रथ मेला महोत्सव एक ही दिन होने व कानून व्यवस्था बनाए रखने और सद्भाव बनाने के चलते मोहर्रम कमेटी केदल वालों ने अनूठी पहल की है। इसके आलोक में बिते रात्रि को समय करिब 10 बजे केदल गांव स्थित इमाम बाड़ा के पास एक अहम बैठक आयोजित किया गया। जिसमें कमेटी के सभी ओहदेदार,सरपरस्त एवं अखाड़े के तमाम सदस्य शामिल हुए। जिसकी अध्यक्षता उक्त कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद समीम आलम ने की,एवं संचालन रेयाज अंसारी द्वारा किया गया। अध्यक्ष मोहम्मद समीम आलम ने बताया कि इस बार 17 जुलाई (दिन बुधवार) को मोहर्रम व बीआईटी बाजार एक ही दिन पड़ रहा है। जहां पर हमलोग मेला,अखाड़ा या सभा सम्मेलन आयोजित करते हैं। इसके अलावा इसी दिन राजधानी रांची में घुरती रथ मेला भी है। और ऐसे कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। हाईवे में भी अन्य दिनों के अपेक्षाकृत अधिक गाड़ीयां चलेंगी। जिसके चलते सड़क जाम होने की भी काफी संभावना उत्पन्न हो सकती है। आवागमन में भी लोगों को काफी परेशानी हो सकती है। इसलिए इन सभी परस्थितियों को देखते हुए और कानून व्यवस्था को बनाए रखने एवं विशेषकर सद्भाव बनाने के चलते सर्वसम्मति से हमलोगों ने यह निर्णय लिया है कि इस बार हमलोग मोहर्रम का जुलूश 17 जुलाई (दिन बुधवार) को नहीं निकाल कर 18 जुलाई (दिन गुरुवार) को ही निकालेंगे। इस बैठक मे मुख्य अध्यक्ष के अलावे सचिव मोहम्मद नफीज अंसारी,कोषाध्यक्ष असलम अंसारी,कप्तान महमुद आलम,समसुल अंसारी,मोलिम अंसारी,मतुल,असजद, रुस्तम,सफूज,मुरसलिम,रयुप,अरशद,मुश्ताक आदि अखाड़े के तमाम लोग उपस्थित थे।