Kamesh Thakur
रांची: बारियातु थाना कि पुलिस ने नौकरी के नाम पर करोडो रूपये की ठगी करने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला उषा बाखला धुर्वा थाना क्षेत्र के सिठियों की रहने वाली है।
बारियातु निवासी मुन्ना यादव ने लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते रिम्स में चालक एवं चतुर्थ वर्गीय पद पर नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोप में उषा बाखला को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त उषा बाखला बरिवातु रहने के वक्त इनका मुलाकात ओला ड्राइवर संदीप कुमार से हुई तो इसने बताई की मैं रिम्स, रांची में डॉक्टर के पद पर कार्यरत हूँ। उषा बाखला और ओला ड्राइवर संदीप कुमार दोनों के बीच में जान पहचान होने के बाद उषा बाखला के द्वारा ड्यूटी एवं अन्य जगहों पर जाने के लिए संदीप कुमार को फोन करके ओला कार बुक करती थी।
इसी दौरान उषा बाखला ने ओला ड्राइवर संदीप कुमार को विश्वास में लेकर इनको और इनके भाई को रिम्स राँची में चालक या चतुर्थ वर्गीय पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 23 लाख रूपया चैक और नगद के रूप में ली। इसी तरह उषा बाखला के द्वारा खरसीदाग ओपी क्षेत्र अन्तर्गत कोचबोंग बरेटोली निवासी बिमल उरांव से फ्लैट निर्माण के नाम पर कुल 58 लाख रूपया, धुर्वा निवासी सत्येन्द्र कुमार दुबे से बिजनेस के नाम पर 3 लाख रूपया, नगड़ी निवासी बुलबुल मुंडा से नौकरी के नाम पर 22 लाख रूपैया की ठगी किया गया है। इसके आलावे रांची जिला एवं आस-पास के क्षेत्रों के अन्य कई व्यक्तियों से भी उषा बाखला ने पैसा की ठगी की है। अभियुक्त उषा बाखला के द्वारा नौकरी एवं अन्य कार्यों के नाम पर रांची जिला में 1 करोड़ 6 लाख रूपया की ठगी किया गया है।