दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की परेशानी एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है. कुछ दिनों पहले उनके बगंले में लगे पर्दे पर बवाल हो गया. उसके बाद अब उनपर एक केस हो गया है. पटना के सिविल कोर्ट में ये केस दर्ज कराया गया है. दरअसल ,अरविंद केजरिवाल ने अपने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री के अनपढ़ होने की बात लिखी थी.
आपके जानकारी के लिए बता दें इस मामले में केजरीवाल पर आइपीसी की धारा 332, 500, और 505 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले की अगली सुनवाई 25 मई को होगी.
पहले एक नजर ट्वीट पर
2000 के नोट को बैंकों में वापस करने के फरमान को लेकर अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया था.
जिसमे लिखा था-“पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा.अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा इसीलिए हम कहते हैं, PM पढ़ा लिखा होना चाहिए. एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है.उसे समझ आता नहीं है.भुगतना जनता को पड़ता है।”
अधिवक्ता रविभूषण प्रसाद ने दायर किया परिवाद
इसी ट्वीट को लेकर पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता रविभूषण प्रसाद ने अरविंद केजरिवाल के खिलाफ परिवाद दायर किया. इस परिवाद में कहा गया कि आरोपित( अरविंद केजरीवाल) ने 19 मई को ट्वीट करके प्रधानमंत्री को अनपढ़ कहा है. आरोपित इससे पहले भी बड़े नेताओं के लिए ऐसे शब्दों का इस्तमाल कर चुका है जो कि अपमानजनक है. परिवादी ने कोर्ट को बताया की प्रधानमंत्री कितने पढ़े-लिखे हैं इसकी जानकारी चुनाव के नॉमिनेशन पेपर में है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री के बारे में गलत बातें बोलना देश के करोड़ो लोगों को ठेस पहुंचाता है.