केंद्रीय जांच एजेंसी की हजारीबाग जिला खनन कार्यालय में छापेमारी

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग:  जिले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बार फिर दबिश दी है तथा इस बार एजेंसी ने हजारीबाग स्थित जिला खनन कार्यालय में छापामारी की है ।  छापेमारी दोपहर लगभग बारह बजे शुरू हुई जो देर शाम खबर लिखे जाने तक जारी है । बताया जाता है की एजेंसी को कुछ अहम जानकारी मिली है इसी आधार पर यह छापेमारी चल रही है। गौरतलब है की हजारीबाग में कुछ दिन पहले भी केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की थी जिसमें बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद का आवास समाधान और उनके नजदीकी मंटू सोनी, पंचम कुमार, मनोज दांगी तथा हजारीबाग के प्रतिष्ठित सीए बादल गोयल, कटकमदाग प्रमुख कुमारी विनीता के अलावा दो अन्य लोगों के घरों पर छापेमारी की गई थी तथा इस छापेमारी को भी इस प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है। पांच सदस्य टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है जिसमें एक महिला और चार पुरुष अधिकारी शामिल है। केंद्रीय जांच एजेंसी छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज भी खंगाल रही है जबकि कई फाइल जांच एजेंसी ने कक्ष में मंगाया है तथा पूरे कार्यालय में फाइल बिखरा पड़ा हुआ है और पदाधिकारी व कर्मी फाइल जुटाने में लगे हुए हैं। बताया जाता है कि कुछ इनपुट के आधार पर ही यह कागजात मांगे जा रहे हैं तथा जांच के दौरान जिला खनन पदाधिकारी भी उपस्थित हैं। इस छापेमारी के बारे में कोई भी अधिकारी और कर्मी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है जबकि छापेमारी ने पूरे कार्यालय में हड़कंप मचा दिया है तथा दबे जुबान में लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि इजहार अंसारी से जुड़े कोल लिंकेज मामले में यह छापेमारी चल रही है। पिछले दिनों कोल लिंकेज मामले में खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 142 कंपनियों का कोल लिंकेज समाप्त कर दिया था तथा कंपनी द्वारा कोयला लेने के लिए अग्रिम राशि झारखंड राज्य खनिज विकास निगम को वापस करने का आदेश भी निर्गत कर दिया था। हजारीबाग के कोयला माफिया इजहार अंसारी का तेरह सेल कंपनी इसमें शामिल था और राज्य सरकार की अनुशंसा पर अंसारी को 13 सेल कंपनी कोल इंडिया ने आवंटित किया था। अंसारी पर लघु एवं मध्यम उद्योग के नाम पर मिल रहे कोल लिंकेज का सस्ता कोयला बनारस की मंडी में बेचने का आरोप लगा था । दो वर्ष पूर्व तीन मार्च 2023 को इज़हार अंसारी के पेलावल रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी की गई थी जहां से कुछ अहम दस्तावेज और नगद भी बरामद किया था।

Spread the love