केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री का नागरिक अभिनंदन करेगा झारखण्ड नागरिक परिसंघ

360° Ek Sandesh Live Politics

शिव शंकर उरांव की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में स्वागत समिति के संयोजक चुने गये अखिलेश पाण्डेय

रांची : अगले 7 सितम्बर को केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे की रांची यात्रा के दौरान उनका नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. इस संदर्भ में आज अशोकनगर में झारखण्ड नागरिक परिसंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया कि केन्द्रीय खनन योजना एवं डिज़ाइन संस्थान (सीएमपीडीआई) के मयूरी प्रेक्षागृह में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में शहर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जायेगा.शिव शंकर उरांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में समाजसेवी अखिलेश पाण्डेय को स्वागत समिति का संयोजक चूना गया. आज की बैठक में परिसंघ के सदस्य धर्मेंद्र तिवारी, सुमन सिंह, डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, रमेश पुष्कर, संतोष दीपक, आशुतोष पाण्डेय, गोपाल प्रताप सिंह, देवी कुमारी भूमिज सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि झारखण्ड के प्रति समर्पण की दिशा में अपने नीतिगत निर्णय के तहत बैठक की निरंतर जारी रहेगी. इसी के तहत केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री को 7 सितम्बर को एक विशेष आवेदन देकर उनसे इस बात का अनुरोध किया जायेगा कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत सीसीएल, बीसीसीएल, सीएनपीडीआई एवं अन्य संबंधित संस्थाओं की सहभागिता को झारखण्ड के विकास के संदर्भ में बढ़ाने का अनुरोध किया जायेगा.

Spread the love