Eksandeshlive Desk
पटना : मोकाम विधानसभा सीट पर जनता दल (यू) प्रत्याशी अनंत सिंह के लिए प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का आपत्तिजनक बयान आने के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले भाषण का वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने ललन सिंह से पूछा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। इसके बाद चुनाव आयोग की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने उनके ऊपर जमकर नशाना साधा है।
विपक्षी दलों के समर्थकों को मतदान करने से रोकने की बात कही थी : दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह विपक्षी दलों के समर्थकों को मतदान करने से रोकने की बात कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ललन सिंह पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है। राजद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ” केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोज़र चढ़ाते हुए कह रहे कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है। घर में बंद कर देना है, अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़ेगा, तो अपने साथ ले जा कर वोट गिराने देना है। कहां है मरा हुआ आयोग?” इस बीच, पटना जिला प्रशासन ने पुष्टि करते हुए ट्विट किया, “जिला प्रशासन, पटना की वीडियो निगरानी टीम ने वीडियो फुटेज की जांच की। जांचोपरांत इस मामले में ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।”
