केंद्रीय मंत्री शाह ने गांधीनगर में नवनिर्मित सदस्य निवास संकुल का किया लोकार्पण

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

गांधीनगर/अहमदाबाद : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को भाई दूज के पवित्र पर्व पर गांधीनगर में गुजरात विधानसभा के सदस्यों के लिए नवनिर्मित निवास संकुल का लोकार्पण किया। राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि राज्य सरकार के सड़क एवं भवन विभाग ने गांधीनगर के सेक्टर 17 में कुल 28,576 वर्ग मीटर में यह सदस्य निवास संकुल का निर्माण किया है। प्रत्येक आवास में 238.45 वर्ग मीटर की विशाल जगह में 3 बेड रूम, लिविंग रूम, किचन, ऑफिस रूम और सर्वेन्ट रूम की सुविधाएं उपलब्ध हैं। 325 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नवनिर्मित इस सदस्य निवास संकुल में आधुनिक समय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विशाल गार्डन, 300 व्यक्तियों की क्षमता वाला मल्टीपर्पज हॉल, कम्युनिटी हॉल, स्विमिंग पूल, जिम्नेजियम, कैंटीन (डाइनिंग हॉल), इनडोर खेल के उपकरण तथा चिकित्सा उपचार के लिए डिस्पेंसरी और प्रोविजन स्टोर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही, संकुल में पर्याप्त पार्किंग की सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रति यूनिट 2 अलॉटेड पार्किंग की सुविधा प्रदान की गई है, जिसमें से 1 बेसमेंट और 1 ग्राउंड फ्लोर पर होगी। परिसर की सभी आंतरिक सड़कें आरसीसी से बनाई गई हैं।

अमित शाह ने गुजरात के साणंद में छह-लेन सड़क का किया शिलान्यास : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को साणंद में अहमदाबाद-मालिया रोड स्थित शांतिपुरा चौराहे से खोरज जीआईडीसी तक के सेक्शन के छह-लेन चौड़ीकरण प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। यह जानकारी राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में दी। अहमदाबाद जिले के साणंद और उसके आसपास के क्षेत्रों में हुए अभूतपूर्व औद्योगिक विकास के कारण गुजरात राज्य सड़क विकास निगम (जीएसआरडीसी) के अधीन इस सड़क पर यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है। वर्तमान में रोजाना औसतन 43,014 वाहनों की आवाजाही के कारण होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए मौजूदा चार-लेन सड़क को छह-लेन में बदलने की तात्कालिक आवश्यकता थी, जिसके अंतर्गत यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। 805 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से आकार लेने वाले इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 28.8 किलोमीटर लंबाई की सड़क को छह-लेन का बनाया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत 22.731 की लंबाई की सड़क के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा, 13 छोटे पुलों को चौड़ा किया जाएगा तथा एक छह-लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर और एक तीन-लेन राइट-टर्निंग फ्लाईओवर का भी निर्माण किया जाएग। इसके अलावा, उलारिया, तेलाव (दो जगहों पर), साणंद जीआईडीसी गेट और खोरज जीआईडीसी सहित कुल पांच नए अंडरपास बनाए जाएंगे। इसके साथ ही, प्रोजेक्ट रोड के साथ जुड़ने वाली सड़कों पर लगभग 172 कल्वर्ट का निर्माण या नवीनीकरण किया जाएगा।

Spread the love