sunil Verma
रांची: सेंट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ साइकेट्री ने ब्लड सेंटर रिम्स, रांची के सहयोग से को संस्थान परिसर में रक्तदान अभियान शुक्रवार को चलाया गया । संस्थान के निदेशक नेरक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने और प्रोत्साहित करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया, ताकि जरूरतमंद रोगियों की तत्काल आवश्यकता को पूरा करने के लिए रक्त दाताओं के आत्म-सम्मान को बढ़ावा दिया जा सके। अभियान का उद्घाटन डॉ. तरुण कुमार (निदेशक, सीआईपी) ने डॉ. अविनाश शर्मा (प्रशासनिक अधिकारी आई/सी)औरडॉ चंद्रशेखर महतो की उपस्थिति में किया। इस आयोजन में सभी आयु समूहों, पदनामों और विभागों के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ.चंद्रभूषण के नेतृत्व में रिम्स, रांची की टीम द्वारा स्वयंसेवकों का रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को जलपान एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त उपलब्ध कराना और रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था। टीम ने 36 यूनिट रक्त एकत्रित कर अभियान को सफल घोषित किया। टीम द्वारा रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया।