eksandesh Desk
लोहरदगा: आदिवासी संस्कृतिक कला केन्द्र कुटमू लोहरदगा में दरहा देशवाली सरना स्थल में केन्द्रीय खद्दी महापर्व (सरहुल पूजा) में केन्द्रीय सरहुल स्वागत समिति कुटमू मौजा के द्वारा किया गया इस बैठक में स्वागत समिति कुटमू मौजा दरहा देशवाली कचहरी मोड़ के लिए बनाया गया। जिसमें केंद्रीय सरहुल जुलूस का स्वागत समिति कुटमू, को लेकर सभी आदिवासी संगठन के पदाधिकारीगण व अगुवाओं की एकरूपता सहमति बनाने पर परिचर्चा किया गया। समीक्षा बैठक की अगुवाई ग्राम प्रधान कुटमू द्वारा की गयी। बैठक का संचालन आदिवासी सरना समिति मौजा कुटमू लोहरदगा सचिव सहदेव तिग्गा, एवं सोमदेव उरांव अध्यक्ष राजी पडा प्रार्थना सभा ने की। बैठक में जिला के समस्त आदिवासी संगठन के पदाधिकारीगण व सदस्यों की उपस्थिति में हुई। उपस्थित सभी आदिवासी संगठन के द्वारा बैठक में चर्चा परिचर्चा विगत माह केन्द्रीय सरना समिति द्धवारा नेतृत्व सरहुल महापर्व पर भी किया चर्चा किया गया। और साथ ही साथ यह निर्णय लिया गया कि बैठक में
केन्द्रीय सरहुल पूजा स्वागत समिति कुटमू मौजा को सरहुल शोभा यात्रा का समापन स्थल बनाया जाए , एक दो माह पहले से जिला के सभी आदिवासी संगठन के अगुवाओं के साथ किया फाइनल डिसीजन के लिए बैठक किया जाएगा और जो सही विषय विस्तु पर निर्णय लेकर सभी की सहमति से एकता, जागरूकता के साथ मिलजुल मनाया जाएगा । बैठक में जलेश्वर उरांव, विनोद भगत,मनी उरांव, रघु उरांव, सोमे उराँव, अवधेश उरांव , अध्यक्ष आदिवासी छात्र संघ लोहरदगा , फुलचन्द जिला महासचिव आदिवासी छात्र संघ, जतरू उरांव, संजू भगत, आकाश भगत, अजीत उरांव, पुलो कुंवारी, जुब्बी व गनेश मुण्डा, राहुल उरांव, सनीया उरॉव, बुचवा उरांव, राजुवि उत्तरी आँव, विरसू आँव संदिय उरांव, बैजु उरांव, विजय कुजूर, नूतन कच्छप, मनीष उरांव, मुख्य रूप से उपस्थित थे।