Eksandesh Desk
शिकारीपाड़ा दुमका: तू डाल डाल तो मैं पात-पात की नीति पर चल रहे शिकारीपाड़ा पत्थर मंडी के पत्थर व्यवसायी किसी पदाधिकारी के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण से कितने आतंकित रहते हैं, अगर यह देखना हो तो शिकारीपाड़ा के पत्थर मंडी में आप आएं। जी हां बुधवार को खान निरीक्षक दुमका एवं उनकी टीम ने अचानक शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में चल रहे पत्थर मंडी में पहुंचकर बिना चलान के बॉल्डर लदे एक हाईवा को जप्त किया। हाईवा में क्षमता से अधिक बोल्डर लदा हुआ पाया गया और जब्ती के बाद खनन टीम ने हाईवा को शिकारीपाड़ा थाना को सुपुर्द कर दिया। हालांकि उक्त हाईवा को छुड़ाने के लिए कुछ लोग काफी संवेदनशील भी दिखे। बहरहाल खबर लिखे जाने का जब्त हाईवा शिकारीपाड़ा थाने में खड़ी थी और अग्रतर करवाई की जा रही थी।