खेल के माध्यम से युवा अपने रोजगार सृजित करे: निशीथ जायसवाल

Ek Sandesh Live Sports

अखिलेश्वर धाम नवा टोली में किया गया फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

NUTAN

लोहरदगा: जंगबाज क्लब अखिलेश्वर धाम नवा टोली के और से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का किया गया समापन। समापन में मुख्य अतिथि विधायक डॉ रामेश्वर उरांव के प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी हाजी शकील अहमद हुए शामिल। अतिथियों का स्वागत कमेटी के द्वारा किया गया।समापन समारोह के फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के द्वारा परिचय प्राप्त कर किया गया। फाइनल मैच बालक वर्ग में पल्मी और खिजरी के बीच खेली गई जिसमें पल्मी की पेनाल्टी शूटआउट में टीम विजेता बनी वहीं बालिका वर्ग में शेफील्ड एकेडमी और जंगबाज क्लब नवा टोली की बीच खेली गई जिसमें शेफील्ड एकेडमी मैदानी खेल में 2–0 से विजेता बनी। सभी विजेता एवं उप विजेता के साथ व्यतिगत पुरस्कार आयोजन समिति के द्वारा सभी को दिया गया। इस मौके विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल ने कहा युवा खेल के माध्यम से रोजगार सृजित करे। वर्तमान समय में खेल रोजगार के क्षेत्र ने काफी लाभदायक है। प्रतिभावान खिलाड़ी को सरकार भी रोजगार देकर प्रोत्साहन देने का कार्य कर रही है। जिसका लाभ युवा उठाए। वही हाजी शकील अहमद ने कहा खेल युवाओं के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत करने का कार्य करती है। युवा खेल को अनुशासन एवं तकनीक के साथ खेले। नशा पान से दूर होकर युवा खेल के और रुचि दे। इस मौके पर मुख्य रूप से शशिकांत उरांव, असलम अंसारी, गंगा उरांव, राजेश उरांव के साथ काफी संख्या में आयोजन समिति के लोग उपस्थित थे।

Spread the love