खेल के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारा लक्ष्य: अवधेश उरांव

Ek Sandesh Live Sports

खिलाड़ियों को प्राथमिकता दे सरकार : सोमा उरांव

NUTAN

लोहरदगा: लोहरदगा कुडू प्रखंड के टाकू फ्रेंडशिप मैदान में जंगबाज यूथ अकादमी टाकू और लोहरदगा जिला वॉलीबॉल संघ के द्वारा दो दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25-26 मई 2024 को किया गया था। जिसका समापन 26 मई रविवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस समापन समारोह में मुख्या अतिथि के रूप में लोहरदगा आदीवासी छात्र संघ के अध्यक्ष अवधेश उरांव और पूर्व अंतराष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी सोमा उरांव उपस्थित थे। आदिवासी छात्र संघ लोहरदगा जिला अध्यक्ष अवधेश उरांव ने अपनी बातों को रखते हुए कहा की आज खेल के माध्यम से खिलाडी रोजगार की ओर अग्रसर हो रहे है अभी वर्तमान की सरकार भी युवा युवतियों के लिए खेल के माध्यम से बहुत सारी योजनाएं ला रही है युवाओं को नशापान से दूर रहकर खेल के माध्यम से अपना भविष्य बनायें। वही पूर्व अंतराष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी सोमा उरांव ने कहा यह अच्छा पहल है समय समय पर ऐसा आयोजन करना शारहनीय कार्य है मैं आयोजन समिति को धन्यवाद देता हूं कि इनके द्वारा ऐसा आयोजन किया गया और झारखंड सरकार को भी खिलाड़ियों को रोजगार देने की बारे सोचना चाहिए जिसे एक खिलाड़ी मन लगा कर खेले। इस प्रखण्ड स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सिनियर वर्ग में 16 टीमें और जूनियर U 14 वर्ग में 8 टीमें भाग ली थी । सिनियर वर्ग में लवागाई ने कुजी की टीम को हराकर विजेता बनी कूजी की टीम उप विजेता रही। जूनियर वर्ग में नंनतीलो की टीम ने हाता टोली हरा का विजेता बनी और हाता टोली उपविजेता रही। विजेता और उपविजेता टीमों को नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दिया गया। इस प्रतियोगिता में सिनियर वर्ग में बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार रमेश उरांव कूजी, फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच कुजी के लिटू उरांव , ओर मैन ऑफ द सीरीज लवागाईं के राजा को दिया गया। वही जूनियर वर्ग में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार नंनतिलो के सूफियान को दिया गया। इस समापन समारोह में समिति के गुडविंन् तिग्गा, सचिन दिग्गा, प्रकाश लकड़ा, नरवन बेक, इलियश लकड़ा, जूलियस तिग्गा आदि लोग उपस्थित थे।