खेल प्रतिभगियों के लिए प्लेटफार्म हमारे लोहरदगा जिला में कमी है: पवन तिग्गा

Sports States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा: शनिवार को लोकहित अधिकार पार्टी के आदिवासी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन तिग्गा की उपस्थिति में चमेली देवी की अध्यक्षता में किस्को प्रखंड के ग्राम अरेया में बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक में सभी के सहसमिति से तपेश्वर प्रजापति को जिला उपाध्यक्ष, वीपता उरांव को आदिवासी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। मौके पर उपस्थित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष पवन तिग्गा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि खेल प्रतिभगियों का हमारे जिला में कमी नहीं है और प्लेटफार्म नहीं होने के कारण प्रतिभागियों को आगे अपने कैरियर नहीं बना पा रहे हैं यदि लोकहित अधिकार पार्टी निश्चित तौर पर सत्ता पर आती है तो खेल के माध्यम से आपकी पढ़ाई के लिए काम करेगी। जो एथलेटिक्स का विश्वविद्यालय नहीं खुला हुआ है उसे खोलने का प्रयास किया जाएगा।‌ जिससे आने वाले समय में युवा अपने खेल के माध्यम से अपना भविष्य बनाएगा। और जो बेरोजगारों का आलम है।‌ उसे रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा । मौके पर आजाद उरांव, बाबूलाल सहदेव, जाकिर अंसारी, संजय उरांव,रोपा उरांव, सत्येंद्र उरांव, रामेश्वर साहू बबलू प्रजापति, एक्वा उरांव ,रामा , सुनील उरांव, चमेली देवी सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।