खेल से आपसी भाईचारा बढ़ती है: राधा तिर्की

360° Ek Sandesh Live Sports

दतरी गांव में 50 वां लड्डू पर्व खेल महोत्सव हर्षोलास के साथ हुआ संपन्न

Nutan

सेन्हा/लोहरदगा: सोमवार को सेन्हा प्रखंड के ग्राम दतरी में नवयुवक संघ दतरी के द्वारा सरना मैदान में 50 वां लड्डू पर्व खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुखदेव भगत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दतरी के ग्रामीणों ने अथितियों को आदिवासी वेषभूषा पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। खेल महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन मंच में उपस्थित अतिथियों के द्वारा फीता काटकर किया गया। खेल महोत्सव कार्यक्रम में 00, 200 एवं 1600 मीटर की दौड़, बच्चों का जलेबी रेस, महिलाओं का मटका फोड़, बुजुर्गों के लिए अंधा खेल सहित अनेक खेलों का आयोजन किया गया। मौके पर सुखदेव भगत ने कहा कि विगत 50 वर्ष पूर्व सीताराम टोप्पो, अनिल टोप्पो ने लड्डू पर्व खेल महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया था जो आज तक अनवरत चल रहा है। इसके लिए उन्होंने मौके पर संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किए। श्री भगत ने कहा कि इस खेल महोत्सव का सबसे बड़ा खासियत यह है कि इस आयोजन में पूरे गांव के लोगों सहभागिता रहती है तथा सभी वर्गों के लिए खेल का आयोजन किया जाता है । श्री भगत ने कहा कि इस तरह की सामूहिक आयोजन होने से क्षेत्र में सद्भावना बढ़ती है। उन्होंने ने कहा कि सरना खेल मैदान के विकास के लिए वह प्रयास करेंगे। झारखंड सरकार खेल को आगे बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रम कर रही है। खिलाड़ियों को स्टेपन एवं नौकरी देने का भी प्रावधान है। श्री भगत ने इस कार्यक्रम में आमंत्रण करने के लिए आयोजन समिति का आभार प्रकट किए। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ने कहा कि खेल के माध्यम से भी हम आगे बढ़ सकते हैं खेल से आपसी भाईचारा बढ़ती है। कार्यक्रम में आलोक कुमार साहू, आयोजन समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत भगत, सचिव रमेश उरांव ,कोषाध्यक्ष संजीव टोप्पो, मुखिया धनराज उरांव, आदिवासी अखड़ा समिति के अध्यक्ष फूलदेव उरांव, शाहिद अहमद बेलू, अनिल कुमार, वीरेंद्र यादव, परमानंद उरांव, विनय उरांव, सरस्वती कश्यप, शंकर उरांव, बालेश्वर पंडित, रविंद्र भगत, पुरुषोत्तम उरांव, अमर उरांव, सुजीत उरांव, आरती टोप्पो सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the love