खेल तथा खिलाड़ी से हम एक नए भारत का निर्माण कर सकते हैं: अंकित श्री

360° Education Ek Sandesh Live

Nutan

लोहरदगा: शनिवार को सोलिटेयर एडुकेशनल अकादमी महादेव आश्रम पथ लोहरदगा में वार्षिक खेलोत्सव का समापन उत्सव के साथ क्रिसमस गैदरिंग सह बच्चों के द्वारा फ़ूड स्टाल लगाया गया।‌ इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के स्वादिस्ट व्यंजनों से सुसज्जित रहा।
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की सचिव अंकित श्री के द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। उन्होंने ने अभिभावकों के बीच अपने संबोधन में कहा कि खेल तथा खिलाड़ी से हम एक नए भारत का निर्माण कर सकते हैं। शर्त यह होना चाहिए कि हम कोई सा भी खेल खेलें उसमें हमें पारंगत हासिल करना सीखना चाहिए। खेल से हमारा मानसिक, बौद्धिक तथा शारीरिक विकास होता है। आज के परिवेश में बच्चे घर के बाहर मैदान में समय कम व्यतीत कर घरों में एक कमरे में बैठकर मोबाइल फोन, लैपटॉप में ऑनलाइन गेम्स खेला करते हैं जो की सरासर हमारे शरीर के लिए हानिकारक है। आज की परिवेश में यह जो टेक्नोलॉजी जिसकी हम सही इस्तेमाल करने से वंचित रह जाते हैं फल स्वरुप यह हमें आलस और कामचोर बना रही है इसलिए जरूरी यह है कि हम टेक्नोलॉजी तथा मैदान के खेल के बीच सामंजस्य बिठाकर इसका उचित उपयोग करें ताकि हम अपने राष्ट्र के निर्माता बन सके। विद्यालय के प्राचार्य अभिनव भारती ने अपने संबोधन में बताया की बच्चों के द्वारा यह जो फूड स्टॉल लगाया गया फलस्वरुप बच्चों में संज्ञानात्मक तथा बौद्धिक विकास के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट के लिए अति महत्वपूर्ण कदम है इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में 360 डिग्री विकास की ओर अग्रेषित करता है। इस तरह के जितने भी कार्यक्रम जो बच्चों के संपूर्ण विकास की ओर उकसाए ऐसी कार्यक्रम की सराहना शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावक को भी करना चाहिए। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र क्रिसमस गैदरिंग में छोटे-छोटे बच्चे जो सांता क्लॉस का वेश धारण कर सभी लोगों के बीच गिफ्ट का वितरण किया साथ ही साथ विद्यालय का प्रांगण सजाया गया इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ सभी अभिभावक का उपस्थित होना अति सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं गोविंद पांडे, विक्रांत भारद्वाज, अक्षय कुजूर, नितिन कुमार साहू, कुसुम बाड़ा, नेहा मेहता, सृष्टि कुमारी ,स्नेहा गोयल आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।