Kamesh Thakur
रांची: राजधानी रांची के खेलगांव क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया। सरला बिरला स्कूल की बस जेएच 01 2303 और एक स्कूटी के बीच हुई टक्कर में स्कूटी पर सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल बस तेज रफ्तार में थी और खेलगांव के पास अचानक स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्रा स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़ी और बस उसे कुचलते हुए निकल गई।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए लोगों ने बस चालक की लापरवाही पर नाराजगी जताई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।