खेलकूद हमें अनुशासन सिखाता : फरीद आलम

360° Sports

EKSANDESHLIVE DESK

पिपरवार : पिपरवार क्षेत्र के निकट राय अंबेडकर मैदान में 19वां शहीद बिरसा मुंडा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित खलारी थाना प्रभारी फरीद आलम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने और फुटबॉल में किक मारकर किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि खेलकूद हमें अनुशासन सिखाता है। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए नियमित रूप से खेलकूद करना और शारीरिक व्यायाम बहुत ही जरूरी है। इस टूर्नामेंट में विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी, आजसू पार्टी के रांची जिला उपाध्यक्ष नागेश्वर महतो, मुखिया शीला देवी, पूर्व उप प्रमुख एतवारा महतो, खलारी सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो, रतिया गंझू, विधायक प्रतिनिधि श्यामसुंदर सिंह, विनोद सिंह विधायक मंडल अध्यक्ष पिपरवार, सोनू पांडे सुनील सिंह, राजा खान, राजू खान, इंटेस मद्रासी समेत अन्य लोग उपस्थित थे। टूर्नामेंट का पहला मैच आनंद स्पोर्टिंग क्लब मांडर मिशन बनाम प्रिंस ब्रदर्स के बीच खेला गया, जिसमें एक गोल की बढ़त बनाकर प्रिंस ब्रदर की टीम इस मैच को जीत ली मैन ऑफ द मैच सागर गंझू रहे । दूसरा मैच चल सहिया नदी पार बनाम युवा क्लब सो सो के बीच खेला गया, जिसमें दोनों ही टीम में एक-एक गोल कर अपने टीम को बराबरी की ओर ले गई इनका निर्णय प्लांटी शूटआउट के दौरान लिया गया जिसमें 4-2 की बढ़त बनाकर सोसो की टीम ने मैच जीत लिया। तीसरा मैच प्रिंस ब्रदर्स बनाम सोसो के बीच खेला गया, जिसमें एक गोल की बढ़त बनाकर सोसो की टीम मैच जीत ली। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमिटि के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया प्रदीप उरांव, संरक्षक दीपक महतो, रूपेश महतो, संतोष महतो, सोनू कुमार महतो, सरवन कुमार, राम कुमार भुईयां, ब्रह्मदेव उरांव, दीपक उरांव, राजेश कुमार, प्रकाश कुमार, रणधीर कुमार समेत अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Spread the love