Eksandesh Desk
भंडरा : स्कूली और साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित भंडरा प्रखंड के लाल बहादुर शास्त्री टेन प्लस टू बिद्यालय मैदान में खेलो इंडिया झारखण्ड 2024-25 का दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय खेल बुधवार क़ो शुरु की गई.उद्घाटन मुख्य अतिथि बीडीओ प्रतिमा कुमारी शिक्षक दुर्गा कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस खेल में 100, 200, 400 और 800 मीटर की दौड़, कबड्डी, ख -खो, फुटबॉल, क्रिकेट, ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक खेला गया. बुधवार क़ो अंडर 18 के बच्चों ने भाग लिया. वही टॉप करने वाले बच्चों क़ो ट्रॉफी और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया. गुरुवार क़ो अंडर 14 स्कूली बच्चे भाग लेंगे.जो बच्चे प्रखंड स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे वें फिर जिला स्तरीय खेल में भाग लेंगे. पुरे प्रखंड से कुल 28 स्कूलों ने भाग लिया.इस मोके पर दुर्गा कुमार ,शोरभ टोपी,लक्ष्मी कुमारी, अलबिद्य करकेटा,आनंद कुमार,सोहराई उरांव, संजय कुमार, सहित कई लोग मौजूद थे।