खेलों झारखंड बालक वर्ग में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

360° Ek Sandesh Live Sports

Eksandesh Desk

हजारीबाग: हजारीबाग के जिला स्कूल मैदान में जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में  बालक वर्ग  अंडर 17 एवं अंडर 19 बालक वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दिन भर अपना स्थान बनाने के लिए रोमांचक संघर्ष रहा। अंडर 17 बलाक वर्ग  में विजेता बना चुरचू प्रखंड कि टीम और उप विजेता बना डांडी प्रखंड कि टीम,अंडर 19 में कटकमदाग प्रखंड कि विजय हासिल किया। खेलो झारखंड वालीबॉल प्रतियोगिता अंडर 17, एवं अंडर 19 बालक वर्ग का प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ।

जिसमे  अंडर 17 क्वार्टर फाइनल में डाडी, पदमा, इचाक, चुरचू, चौपारण, एवं विष्णुगढ़ के बीच संघर्ष हुआ। जिसमें से डाडी,इचाक, चुरचू, एवं चौपारण कि टीम ने अपना स्थान सेमीफाइनल में बनाया। फाइनल मैच डाडी एवं चुरचू के बीच खेला गया जिसमें चुरचू कि टीम विजेता बना। वही अंडर 19 बालक वर्ग वालीबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में बरही,डाडी,सदर, केरेडारी, कटकमदाग, चुरचू, एवं बड़कागांव ने अपना स्थान बनाया जिसमें सेमीफाइनल मुकाबले में कटकमदाग, बड़कागांव,डाडी, एवं सदर कि टीम के बीच खेला गया, फाइनल मैच के लिए डाडी बनाम कटकमदाग कि टीम के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबले में कटकमदाग प्रखंड कि टीम विजेता बना।

खेलो झारखंड वालीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों में खेल के प्रति काफी उत्साह देखा गया।बालक वर्ग के सभी वर्गों के विजेता और उपविजेता प्राप्त किए टीमों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन ने बताया कि जिस प्रकार से प्रखंड स्तर से आकर जिले में अपना बेहतर प्रदर्शन दे रहे हैं उसी प्रकार से राज्य स्तर पर भी खिलाड़ी लहराऐ परचम।

इस प्रतियोगिता में सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक मधूसूदन कुमार सिंह, सरोज मालाकार, सुनिल यादव, अश्विनी श्रीवास्तव, अनुप मेहता, पवन कुमार,राजन गुरूंग, राहुल कुमार, कुंवर प्रसाद, संजू कुमारी, प्रिया कुमारी, अभिनव, गुप्ता प्रमोद दास, अनीश ,विशाल यादव, त्रिवेणी कुमार, गोपाल राम,सागर, सुरेन्द्र कुमार, मृत्युंजय वैष्णव,/प्रवींद कुमार सिंह, ओम प्रकाश कुमार, अनुपमा रानी, प्रभू साव, श्रीकांत कुमार, संतोष कुमार गौतम, प्रमोद कुमार मेहता, रामचंद्र राम, कुलेश्वर कुमार, कुलदीप कुमार, विकास कुमार, प्रवीण कुमार पांडेय, दीपक मेहता, अनिरूद्ध राणा ने अहम भूमिका निभाई।