खेत में गिरा वाहन दो युवक धायल 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

पुटकी: पुटकी थाना क्षेत्र के परसिया में  चार चक्का वाहन संख्या जे एच 09 ऐजी 8385 सड़क के किनारे खेत में जा गिरी जिसमें दो सवार लोग धायल हुये ईलाज के लिए बोकारो भेजाlवाहन खेत में गिरने की सुचना पर स्थानीय पुलिस धटना स्थल पर पहुँचे कर धायलो क़ो तत्काल ईलाज के लिए करकेंद शहरी स्वास्थ केंद्र भेजा जहाँ धायल से पूछ ताछ करने पर बताया की सुबह सुबह बोकारो से धनबाद किसी काम से जा रहे थे की रास्ते में धटना धटी अपना नाम नीरज कुमार जो बोकारो सेक्टर 11 का रहने वाला और दूसरा निखिल राय बोकारो सेक्टर 2c का बताया दोनों का तत्काल ईलाज कर बेहतर ईलाज हेतु बोकारो रेफर किया वहीं पुलिस ने वाहन क़ो खेत से निकाल कर जप्त कर थाना लाया और मामले की जाँच कर रही है.