खिजरी में जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ा का वितरण

States

Eksandeshlive Desk
नामकुम। खिजरी गांव के महली टोली में जरूरतमंदों के बीच अमेठिया नगर निवासी समाजसेवी सौरभ अम्बस्ट कि ओर से गर्म कपड़ा व कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजुर के द्वारा 50 जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया। मौके आरती कुजूर ने कहा कि आज के समय पर लोग होटलों अन्य व पार्टियों में खर्च करते हैं, लेकिन सौरभ जी ने गरीबों के बीच गर्म कपड़े वितरण किया है,वह सहारणीय ने कदम है। इस कार्यक्रम का व्यवस्था दिनेश तिर्की,गीता टोप्पो ने किया।

Spread the love