अशोक वर्मा
मोतिहार: खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के चौथे दिन रविवार को साइक्लिंग, एथलेटिक्स व कबड्डी की प्रतियोगिता के साथ संपन्न हो गई. स्थानीय गांधी मैदान रोड पर आयोजित साइक्लिंग अंडर 14 बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में मोतिहारी के स्कूल की सुप्रिया कुमारी प्रथम, ढ़ेकहां मोतिहारी की रितिका कुमारी द्वितीय, रामगढ़वा की अबीना खातून व ढ़ेकहाँ मोतिहारी की रागिनी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. वही बालक वर्ग में ढ़ेकहां मोतिहारी के गोलू कुमार प्रथम, ढ़ेकहाँ मोतिहारी के सुजीत कुमार द्वितीय,सुगौली के अनुराज कुमारव ढ़ेकहाँ मोतिहारी के साकिब रज़ा तृतीय स्थान पर रहे.
अंडर 17 बालिका वर्ग में मोतिहारी की सृष्टि कुमारी प्रथम, मोतिहारी की शालिनी कुमारी द्वितीय, ढ़ेकहाँ मोतिहारी की गोल्डी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. वही बालक वर्ग में पिपराकोठी के शौर्य कुमार प्रथम, मोतिहारी के रितिक कुमार द्वितीय व मोतिहारी के रवि रंजन कुमार तृतीय स्थान पर रहे. अंडर 19 बालिका वर्ग में मोतिहारी की प्रियांशु कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं. जबकि बालक वर्ग में बनकटवा के दीपक कुमार प्रथम, मोतिहारी के विष्णु कुमार द्वितीय, ढ़ेकहाँ मोतिहारी के किशन राम तृतीय स्थान हासिल किया. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. खेल कार्यालय में साइक्लिंग, एथलेटिक्स व कबड्डी के सफल प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर व ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. मौके पर जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, जिला कबड्डी संघ के सचिव भानु प्रकाश, अरुण कुमार गुप्ता, पंकज वर्मा, मनोज प्रसाद, मोहम्मद मोब्बसीर, रमेश कुमार, आनंद कुमार सहित कई शारीरिक शिक्षक आदि उपस्थित थे।