खनाैरी बॉर्डर पर फरीदकोट के किसान की मौत

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

चंडीगढ़ : पंजाब के खनाैरी बॉर्डर पर बीते 10 माह से आंदोलन में शामिल एक किसान की रविवार को मौत हो गई। चार दिन पूर्व तबीयत बिगड़ने पर किसान को पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक किसान की पहचान जिला फरीदकोट निवासी जग्गा सिंह (80) के रूप में हुई है। इनके पांच बेटे और एक बेटी हैं।

राजिंद्र अस्पताल की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को सीने में दर्द के चलते जग्गा सिंह को अस्पताल में लाया गया था, जहां रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए परिजनों को सूचित कर दिया है। इससे पूर्व 9 जनवरी को शंभू बॉर्डर पर एक किसान ने सल्फास निगलकर सुसाइड कर लिया था। मृतक की पहचान तरनतारन जिले के पहूविंड गांव निवासी रेशम सिंह (55) के रूप में हुई थी। उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया था।

Spread the love