खूंटी : इंटर और मैट्रिक की परीक्षा 11 फरवरी से, इंटर में 6010 और मैट्रिक में 4310 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Education

Eksandeshlive Desk

खूंटी : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा वर्ष 2025 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को कदाचार मुक्त एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जानकारी दी कि 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से तीन मार्च तक आयोजित होगी।

10वीं की परीक्षा के लिए जिले में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में कुल 6010 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए 14 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है, जिसमें 4310 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनमें 3456 परीक्षार्थी आर्ट्स, 404 परीक्षार्थी कॉमर्स और 447 परीक्षार्थी साइंस विषय के हैं। परीक्षा के समय-सारणी के अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1’.00 बजे तक आयोजित की जाएगी, वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक संपन्न होगी। उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने परीक्षा के दौरान कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों, पुलिस बल और प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेटों को सतर्क और सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा और परीक्षार्थियों को निष्पक्ष एवं सुरक्षित परीक्षा माहौल उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love