Eksandeshlive Desk
खूंटी : कर्रा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों मालगो और चियूर गांव के समीप ट्रेन से कटकर से दो लोगों की मौत गयी। कर्रा पुलिस शनिवार रात में दो लोगों के शव बरामद करके कर्रा थाने लाई। रविवार को सदर अस्पताल खूंटी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करायाग या।
मालगो गांव के पास पतरा मुछिया गाव निवासी स्वकरमदास हेरेंज का 14 वर्षीय पुत्र अनमोल हेरेंज शनिवार को मालगो साप्ताहिक हाट गया था।। मालगो हाट से घर पतरा मुछिया लौटने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से अनमोल हेरेंज की मौत हो गयी। दूसरी घटना में चिउर गांव के पास कटने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। ग्रामीणों द्वारा दोनों घटनाओं की जानकारी कर्रा थाना की पुलिस को दी गई। पुलिस दोनों घटनास्थलों पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर शनिवार रात्रि कर्रा थाना लाई। मृतक अनमोल हेरेंज के शव को परिजनों को सौंपा गया और अज्ञात व्यक्ति के शव को खूंटी के शीतगृह में रखा गया है।