खूंटी में 489 लाभुकों के बीच तीन करोड़ 53 लाख की परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

States

Eksandeshlive Desk

खूंटी : नालसा दिल्ली और झालसा रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार की अध्यक्षता में रविवार को खूंटी जिले के सभी छह प्रखंड मुख्यालयों में प्रखंड स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य सुदूरवर्ती क्षेत्र कें लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना है और उनके निकटवर्ती प्रखंड में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ देना है।

शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार, जिला जज प्रथम संजय कुमार, जिला द्वितीय राकेश कुमार मिश्रा, जिला जज तृतीय प्राची मिश्रा, डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी विद्यावती के जरिये आम जनों के बीच कंबल, ट्राई साइकिल, धोती-साड़ी योजना, कृषि एवं वानिकी से संबंधित योजना, बकरी पालन, पशुधन गाय पालन, मातृत्व वंदना, सावित्रीबाई फुले योजना, किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना, केसीसीसी योजना, जेएसएलपीएस एवं अन्य का लाभ आमजन को दिया गया।

इन छह प्रखंडों में 489 लाभुकों ने शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ लिया। इनके बीच कुल तीन करोड़, तीरपन लाख, बहतर हजार, तीन सौ की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डालसा के एलएडीसी डिप्टी चीफ नम्रता कुमारी, एलएडीसी असिस्टेंट अमरदीप कुमार, डालसा के मेडिएटर धनिक गुड़िया, डालसा के पैनल अधिवक्ता मदन मोहन राम, सुमित कुमार कश्यप, शशि कला देवी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड के प्रमुख, सीडीपीओ, बीपीओ, सीसीसी बीटीएम, जेएसएलपीएस के अधिकारी, डालसा द्वारा चयनित सभी प्रखंडों के पीएलबी, प्रखंड की महिला समूह लाभार्थी आदि उपस्थित थे। यह जानकारी डालसा की सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी।