Eksandeshlive Desk
खूंटी : लॉयला इंटर कॉलेज खूंटी में मंगलवार को प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। विधानसभा निर्वाचन-2024 के तहत खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के पश्चात 23 नवम्बर को होने वाली मतगणना को लेकर ईवीएम और पोस्टल बैलेट के लिए प्रतिनियुक्त काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर और काउंटिंग माइक्रो आब्जर्वर को गहन प्रशिक्षण दिया गया।
तीन घंटे तक चले सत्र में मास्टर ट्रेनर ने मतगणना प्रक्रिया से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना को लेकर जारी सभी एसओपी के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम और परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इन पदाधिकारियों ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के दिन ससमय मतगणना केंद्र पर उपस्थित होने एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरे उत्तरदायित्व एवं ईमानदारी पूर्वक मतगणना कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा गया कि मतदान की काउंटिंग प्रक्रिया को सुगम, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान के पश्चात बिरसा कॉलेज खूंटी में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित इवीएम एवं पोस्टल बैलेट को रखा गया है। 23 नवंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित है। जिला निर्वाचन कोषांग की ओर से बिरसा कॉलेज में मतगणना को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। खूंटी एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 20-20 टेबल इवीएम के लिए और 11-11 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए लगाये गये हैं। तोरपा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 13 राउंड में और खूंटी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 15 राउंड में होगी।