खूंटी में जल्द शुरू होगा पांच बालू घाटों का संचालन, अब नहीं होगी बालू की किल्लत

360°

Eksandeshlive Desk

खूंटी : जिला प्रशासन ने लोगों की सुविधा और वैध बालू की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पंचायत स्तर पर कैटेगरी एक के पांच बालू घाटों का जल्द संचालन प्रारंभ किया जाएगा। इन बालू घाटों से लोगों को बालू की सहज और सुलभ उपलब्धता का लाभ मिलेगा।

पांच बालू घाटों में कर्रा प्रखंड की सुनगी पंचायत, तोरपा प्रखंड की दियांकेल और चुरगी पंचायत और मुरहू प्रखंड की माहिल और गनालोया पंचायत में बालू घाटों का संचालन शुरू किया जाएगा। इस पहल से न केवल बालू की आपूर्ति में पारदर्शिता आएगी, बल्कि अवैध खनन पर भी प्रभावी रोक लगेगी। जिला प्रशासन का यह प्रयास आम जनता को किफायती दर पर बालू उपलब्ध कराने के साथ ही पर्यावरणीय सुरक्षा और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने शनिवार को कहा कि हमारा उद्देश्य आमजनों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं का विस्तार करना और विकास के मार्ग को सुगम बनाना है। बालू घाटों का संचालन इसी दिशा में एक ठोस कदम है। उपायुक्त ने नागरिकों से आग्रह किया है कि केवल वैध और निर्धारित स्रोतों से ही बालू का क्रय करें।