Eksandeshlive Desk
खूंटी : खूंटी में एक बुजुर्ग महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया है। मृतक महिला विधवा थीं, वो अपने बेटी-दामाद के साथ रहती थी। पुलिस ने बताया कि मृतका लुखी देवी पर हमला उस समय किया गया, जब वो सो रही थीं। घटना के वक्त उनकी बेटी दामाद घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से एक कुल्हाड़ी, फावड़ा और डंडा मिला है। एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है। पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या जादू-टोना के शक में भी हो सकती है।