खूंटी नगर पंचायत के लोगों के लिए अब भी दूर है सुलभ जलापूर्ति

360°

Eksandeshlive Desk

खूंटी : खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों के लिए सुलभ जलापूर्ति अब भी दूर है। इस बार भी यहां के लोगों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। खूंटी शहरी क्षेत्र में अगले 40 वर्षों में संभावित जनसंख्या और स्थिति को देखकर शुरू की गई की खूंटी गहरी जलापति योजना का काम करा रही जुडको और श्रीराम इपीसी की लापरवाही का खामियाजा इस बार भी खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ेगा। 59.54 करोड़ की लागत वाली विश्व बैंक संघोषित खूंटी शहरी जलापूर्ति पोजना के लिए इकरारनामा 18 जनवरी 2019 को हुआ था और इस योजना को दो वर्षों में पूरा होना था, लेकिन सात वर्ष के बाद भी योजना पूरी नहीं हुई।

खूंटी के समाजसेवी और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो कहते हैं कि जिस गति से जलापूर्ति योजना का काम हा रहा है, यदि 2030 तक भी लोगों को पानी मिलने लगे, तो भी खूंटी के लोगों के लिए खुशकिस्मती होगी। खूंटी को जलापूर्ति करने वाली वाले एकलौते तजना जलाशय का जलस्तर बढ़ती गर्मी के साथ ही लगातार घट रहा है। इसे देखते हुये नगर पंचायत ने पानी की राशनिंग शुरू कर दी है। फिलहाल शहर वासियों को दिन में एक ही बार सुबह सात बजे से पानी दिया जा रहा है। शाम में मिलने बाला पानी की आपूर्ति अभी बंद है, ताकि तजना से अधिक दिनों तक जलापूर्ति हो सके। गर्मी में होनेवाले जल संकट को देखते हुये नगर पंचायत तैयारी में भी जुट गयी है। पानी की राशनिंग के साथ-साथ शहर में जगह-जगह पर होनेवाले पानी निकासी को बंद किया जा रहा है, जिससे पानी की बर्बादी कम से कम हो सके। डीप बोरिंग करने वालों पर नकेल कसने की भी तैयारी है।

नगर पंचायत प्रशासक सुष्टि दीप्रिया मिंज ने कहा कि शहरवासियों को पानी की परेशानी नहीं होने दी जायेगी। तजना बियर के सुख जाने पर वैकल्पिक व्यवस्था कर जलापूर्ति की जायेगी। गर्मी में जरूरत पड़ने पर नगर पंचायत की ओर से टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जाती है। इसके लिए नगर पंचायत के पास वह टैंकर मौजूद है, वहीं जलापूर्ति के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर कुल सात डीप बोरिंग है, जहां से पानी भरकर टैंकर से आपूर्ति की जायेगी। नगर पंचायत प्रशासक ने बताया कि जरूरत पड़ने पर बाहर से और टैंकर की व्यवस्था की जायेगी। शहर में 376 चापाकल हैं, जिनमें 250 से अधिक सक्रिय है। अन्य को ठीक कर सुचारू किया जा रहा है। हर वाई में लगे सोलर वाटर पंप को भी दुरुस्त किया जा रहा है।