खूंटी : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पेरवांघाघ में चल रहा विकास का काम, लोगों को मिलेगी सुविधा

360°

Eksandeshlive Desk

खूंटी : जिला प्रशासन के जरिये पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से राज्य कें प्रसिद्ध पेरवांघाघ जलप्रपात में विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थल को पर्यटकों के लिए और भी आकर्षक एवं सुलभ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास जिला प्रशासन कर रहा है।

पेरवांघाघ जलप्रपात तक सुरक्षित और सुविधाजनक पहुंच के लिए सीढ़ियों का निर्माण कराया जा रहा है। पर्यटकों का स्वागत करने के लिए एक भव्य प्रवेश द्वार का भी निर्माण कराया जा रहा है। पर्यटकों को स्वादिष्ट भोजन एवं आरामदायक सेवा उपलब्ध कराने के लिए रेस्टोरेंट की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा पार्किंग, बम्बू कॉटेज सहित कई अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराने की दिशा में जिला प्रशासन के जरिये कदम उठाया जा रहा है।

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पेरवाघाघ जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है। इन सुविधाओं से न केवल पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने शनिवार को कहा कि हमारा प्रयास है कि पेरवाघाघ जलप्रपात को पर्यावरणीय रूप से सुरक्षित और पर्यटकों के लिए सुविधाजनक स्थल बने। उपायुक्त ने लोगों से अनुरोध किया है कि इस स्थान की स्वच्छता और प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने में सहयोग करें।