खूंटी-रांची रोड पर बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

Crime

Eksandeshlive Desk

खूंटी : खूंटी-रांची रोड पर तजना नदी पुल से आगे मोड़ के पास गुरुवार शाम दो बाइक के बीच आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान खूंटी के बेलांगी गांव निवासी दिनेश कश्यप (50 ) के रूप में हुई है। घायलों में दिनेश कश्यप की पत्नी रीना देवी और दूसरी बाइक के चालक गिरजा टोली खूंटी में रहने वाले विक्रम मुंडा शामिल हैं। दोनों घायलों की स्थिति भी चिंताजनक है। दोनों के सिर पर गंभीर चोट लगी है। दोनों को सदर अस्पताल खूंटी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एलआईसी अभिकर्ता दिनेश कश्यप खूंटी से अपनी पत्नी के साथ बाइक से अपने गांव बेलांगी लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे केटीएम बाइक चालक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों बाइक में सवार तीनों लोग पक्की सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों के जरिये तीनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया जहां चिकित्सकों ने दिनेश कश्यप को मृत घोषित कर दिया।

Spread the love