खराब साइकिल वितरण पर त्वरित कार्रवाई, 10 छात्राओं को मिले नए साइकिल

Education

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : जिला प्रशासन की ओर से छात्राओं को साइकिल वितरण योजना के तहत दिए गए कुछ साइकिलों के खराब होने की शिकायत पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शुक्रवार को त्वरित संज्ञान लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद और प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर सुमित प्रकाश की दो सदस्यीय जांच टीम का गठन किया।

जांच के दौरान टीम ने पाया कि टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल, कदमा की 10 छात्राओं को ऐसे साइकिल मिले थे, जो चलने योग्य स्थिति में नहीं थे। शिकायत सही पाए जाने पर प्रशासन ने त्वरित हस्तक्षेप करते हुए सभी 10 छात्राओं को नए साइकिल उपलब्ध करा दिए। इस संबंध में उपायुक्त ने संबंधित संवेदक को कड़ी हिदायत दी है कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो और खराब साइकिलों को तत्काल स्टॉक से हटा दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गुणवत्तापूर्ण साइकिल वितरण सुनिश्चित करना संवेदक एवं विभागीय पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है। यदि आगे भी इस प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love