खरांटी के किसान ने 14 किलो 200 ग्राम का ओल बाजार में चढ़ाया

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

बडकागांव: बड़कागांव प्रखंड के  खरांटी निवासी 70 वर्षीय गल्लु प्रजापति ने नयाटांड पंचायत अंतर्गत कुम्हरडीहा के बृहस्पतिवार बाजार में 14 किलो 200 ग्राम का ओल चढ़ाकर बाजार में उपस्थित सभी लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।  जिसकी चर्चा पूरे बाजार  और आस पास के चौक चौराहों में भी सुनने का मिला। आश्चर्य की बात यह है कि इतना ज्यादा वजन वाला ओल आज तक इस बाजार में देखने को नहीं मिला था। जिसकी कीमत 40 रुपए की दर से 560 रुपए मिला।  वहीं किसान गल्लु प्रजापति ने इतनी मोटी रकम पाकर काफी गदगद हुए। जिसकी उपस्थित लोगों ने सराहना भी की और गल्लु प्रजापति को कृषि विभाग के द्वारा सम्मानित करने का मांग किया।

Spread the love