खरीददार सहित मोबाइल छिनतई करने वाले पांच गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: राजधानी रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही मोबाईल छिनतई की घटनाओं ने रांची पुलिस को काफी किरकिरी हो रही थी। इस घटनाओं को रोकने के लिए डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने शहर के थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये थे।
इसी क्रम में चुटिया थाना पुलिस रांची रेलवे स्टेशन के पास एक मोटरसाईकिल में सवार दो अपराधियों के द्वारा राहगीरों से मोबाइल छिनतई करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही चुटिया थाना की पुलिस ने
शनिवार की देर बाइक का नंबर प्लेट पर सेलोटेप चिपकाया हुआ दो लोगों विकास कुमार,आदित्य सिंह को पकड़ा। पकड़े गये दोनों युवकों ने पूछताछ में बताया कि इनका एक ग्रुप है जिसमे चार-पाच लोग शामिल है। इसके बाद पुलिस ने छापामारी कर कुणाल महतो उर्फ कुणाल रावत,सौरभ चौधरी और अमन कुमार को गिरफ्तार किया। पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि गाड़ी के नंबर प्लेट में सेलोटेप लगाकर गाड़ी का नंबर छुपाकर तथा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर छिनतई की घटनाओं को अंजाम देते है, तथा छिनतई का मोबाइल फोन को चटकपुर स्थित अमन मोबाइल, शॉप में बेचते हैं। इनके पास से छिनतई किया हुआ 24 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाईकल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर- जेएच 01 बीएम6767,एक स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर-जेएच 01 ईसी 7382 बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तोें को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Spread the love