खतरे में नौनिहालों की जान, जर्जर भवन में चल रहा है आंगनबाड़ी केंद्र

360° Education Ek Sandesh Live

ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे जिला परिषद बांसजोर

Eksandesh Desk

सिमडेगा/बांसजोर: बांसजोर प्रखण्ड के तरगा पंचायत अंतर्गत सिहरजोर गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण ग्रामीणों से प्राप्त शिकायत पर जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस सेवा दल के सिमडेगा जिला अध्यक्ष सामरोम पौल तोपनो ने किया। जांच के क्रम में पाया कि आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण निम्न स्तर का हुआ है, छत का प्लास्टर सभी कमरे का गिर रहा है और छत से पानी रिस रहा है। ऐसी स्थिति में बच्चों को बरामदा मे बैठाया जाता है। उपस्थित सेविका ने बताया कि बच्चों के साथ दुर्घटना की आशंका को देखते हुए कमरे के अंदर जाने नहीं देते हैं, साथ ही शौचालय तो बना हुआ है पर पानी की व्यवस्था नहीं हैं, पानी नहीं होने के कारण शौचालय मे ताला लटका हुआ है और बच्चों के भोजन बनाने एवं पीने के लिए दूर से पानी लाना पड़ता है। वही श्री तोपनो ने सिहरजोर मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया, विद्यालय भवन का भी हालत ठीक नहीं है।अत: जिला प्रशासन से मांग करते है कि प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कराया जाए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। इस मोके पर कांगे्स पार्टी मंडल अध्यक्ष प्रदीप साहू, सेविका, सहायिका एवं स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित थे।।