खुलासा : अंधविश्वास में हुई थी स्वास्थ्य सहिया की हत्या, पड़ोस के देवर और एक महिला तांत्रिक गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के पारपाइन की स्वास्थ्य सहिया अंजू देवी की हत्या अंधविश्वास में पड़कर कर दी गई थी। पुलिस ने घटना के तीन दिन के भीतर इसका उदभेदन करते हुए पड़ोस के देवर और एक महिला तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान चंदन कुमार( 21) और बगला गांव की मालती देवी (60) के रूप में हुई है। मालती देवी ओझा गुनी का काम करती है।

पति ने अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी

इस संबंध में अंजू देवी के पति अनूप कुमार ने अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तरहसी के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने गुरुवार को बताया कि चंदन कुमार की मां अक्सर बीमार रहती थी। पिता को अचानक थरथराने की बीमारी होती थी। चंदन को भी कभी-कभी बीमारी होती थी। हाल के दिनों में दो बार उसकी गाड़ी से लगकर गांव में मवेशी की मौत हुई थी। मुआवजा देना पड़ा था। इससे परेशान होकर वह बगला की ओझा गुनी मालती देवी के पास गया तो उसने बताया कि यह नुकसान उसके घर से सट कर रहने वाली स्वजातीय अंजू देवी के द्वारा दिया जा रहा है।

चंदन अंजू का गला काटकर मौके से भाग निकला

चंदन ने इसके बाद अंजू की हत्या की योजना बनाई। सुनसान पाकर अंजू की गला दबाकर हत्या करनी थी और डेड बॉडी को कुएं में फेंक देने की तैयारी थी। 24 नवंबर की रात करीब 10 बजे मौका पाकर चंदन सर दर्द की दवा लेने के बहाने अंजू के घर का दरवाजा खटखटाया और अंदर कमरे में जाने के बाद मौका मिलते ही दरवाजा बंद कर उसकी हत्या करने के लिए नाक मुंह दबाकर उसे बेहोश कर दिया। चंदन अंजू की गला दबाकर हत्या कर कुएं में फेंकने की तैयारी में था कि अचानक अंजू की गोतनी मौके पर पहुंच गई। दरवाजा खटखटाया, लेकिन नहीं खुलने पर फांक से देखा तो अंजू गिरी नजर आई। उसकी गोतनी अन्य लोगों को बुलाने के लिए चली गई। इससे घबराकर जेल जाने के भय से चंदन ने पहसुल से अंजू का गला काटकर मौके से भाग गया।

स्नीफर डॉग की जांच से बचने के उपाय खोजे थे

तरहसी के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला कि घटना के समय चंदन घर पर नहीं था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसके मोबाइल को खंगाल गया तो पता चला कि उसने गूगल में जाकर स्नीफर डॉग की जांच से बचने के उपाय खोजे थे। कड़ाई से पूछताछ करने पर चंदन ने अंधविश्वास में आकर अंजू की हत्या करने की बात स्वीकार की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। चंदन के गले पर नाखून से खरोच के निशान भी पाए गए। चंदन की निशानदेही पर ओझा गुनी मालती देवी को गिरफ्तार किया गया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Spread the love