Kamesh Thakur
रांची: नगड़ी थाना पुलिस ने नयासराय स्थित होटल संचालक शमशुल होदा की हत्या मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार अपराधियों में शशि गोप 28 वर्षीय पिता लक्ष्मण गोप ग्राम बरहे, चान्हो वर्तमान मेंं नारो बस्ती नगडी,बॉबी अंसारी 21 वर्षीय पिता बबलु अंसारी टिकरा टोली दोनों नगड़ी शामिल हैं।
ज्ञात हो कि अज्ञात अपराधियों ने 04 नवंबर की शाम होटल संचालक शमशुल होदा को बाईक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था।इस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार को दो लोहे का देशी कटटा, एक मिश फायर गोली, एक एल्टो कार बरामद किया गया हैं।
ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने मंगलवार को बताया कि नयासराय में होटल संचालक शमशुल होदा को 3-4 की संख्या में बाईक सवार अपराधियों ने पैसे के लेन-देन के विवाद में गोली मार कर हत्या कर फरार हो गये थें। मामले की गंभीरता देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया था। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया हैं।