Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: हजारीबाग में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं । नॉमिनेशन का दौर अब खत्म हो चुका है,आने वाले 20 मई को हजारीबाग में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे जिसमें लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो । इसको लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन विभिन्न तरह के जागरूकता अभियान चला रही है, हर तबके के लोग जागरूकता हेतु सामने आते दिखाई दे रहे हैं । आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि हजारीबाग का किन्नर समाज भी आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान हेतु लोगों को घूम-घूम कर जागरुक कर रहा है । किन्नरों की टोली हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहों पर जाकर लोगों को 20 मई को मतदान करने हेतु जागरूकता अभियान चला रही है । उन्होंने यह भी बताया कि यह वे स्वेच्छा से कर रही हैं ताकि हजारीबाग के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्र पहुंचे और आने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन अपना-अपना मत डालें । वे सड़क पर घूमते आम लोगों को भी हुए जागरुक करते दिखाई दे रहे हैं जिसकी हजारीबाग की उपयुक्त नैंसी सहाय ने भी काफी सराहना की है । आम लोग भी बता रहे हैं कि ये किन्नर समाज के द्वारा एक अच्छी पहल है जिससे लोगों के बीच जागरूकता पहुंच रही है और लोग से उम्मीद है कि सभी 20 मई को होने वाले मतदान के दिन अपना-अपना मत का प्रयोग जरूर करेंगे । किन्नर समाज से बेबो मुखर्जी ने बताया कि हम कहीं भी किसी के घर जब बधाई देने जाते हैं तो उन्हें आने वाले मतदान के दिन के लिए मतदान करने हेतु जरूर जागरुक करते हैं और बताते हैं कि आपको जो भी नेता अच्छा लगे आप उनके लिए मतदान जरूर से जरूर करें ।