किराना स्टोर का ताला तोड़कर चोरी करने के आरोपी एक गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live States

Kamesh Thakur

रांची: हिन्दपीढ़ी थाना की पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया हैं। हिन्दपीढी के रहने वाले मो० मुमताज अहमद ने हिन्दपीढी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि अज्ञात चोरो ने रविवार कि रात मे किराना स्टोर का ताला तोड़कर चालीस हजार नगद एवं दुकान मे रखा चार गैस सिलिंडर को चुराकर फरार हो गये।
पुलिस ने चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुये कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व मे छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये चोरी की घटना मे शामिल अभियुक्त मो० रिजवान 28 वर्षीय पिता मो० परवेज लाह फैक्ट्री रोड़ हिन्दपीढी को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर पुलिस ने 20 हजार नगद, दो खाली गैस सिलिंडर एवं एक रेडमी कंपनी के मोबाइल को बरामद किया हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।

Spread the love