sunil
रांची: अबुआ अधिकार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय के संयोजक अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉक्टर सुदेश कुमार साहू से मुलाकात कर उन्हें पीजी सत्र 2024-26 के छात्र छात्राओं की परेशानियों से अवगत करवाते हुए अभिलंब परीक्षा शेड्यूल जारी करने की मांग की। मौके पर मौजूद अबुआ अधिकार मंच पीजी विभाग के अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा के सत्र 24-26 सेम 1 के छात्र छात्राओं की परीक्षा नहीं होने से छात्र छात्राएं अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। विश्वविद्यालय कैलेंडर के अनुसार अभी तक सेमेस्टर 2 की परीक्षा प्रारंभ हो जानी चाहिए थी परंतु सत्र 24-26 सेम 1 का परीक्षा फॉर्म भी अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा नहीं भरवारा गया है जो छात्र छात्राओं के प्रति विश्वविद्यालय के रवैया को साफ दरसाता है। मौके पर मौजूद पीजी विभाग के महासचिव सुदीप मिंज ने कहा की सत्र विलंब होने से छात्र-छात्राएं काफी परेशान एवं निराशा है एवम अपने आगे की भविष्य की पढ़ाई की चिंता उन्हें सता रही है।निखिल कुमार ने कहा के जल्द ही परीक्षा नहीं ली गई तो हम सभी छात्र छात्राएं आंदोलन की और अग्रसर होगें। रांची विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉक्टर सुदेश कुमार साहू ने कहा की जल्द ही पीजी सेमेस्टर 1 की परीक्षा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। परीक्षा नियंत्रक से फोन पर संपर्क साधा गया उन्होंने कहा की एक सप्ताह में पीजी सेम 1 की फॉर्म भरने की परकिया शुरू कर दी जाएगी परीक्षा संभवत मध्य जुलाई में प्रारंभ कर दी जाएगी।प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से: अभिषेक शुक्ला, राहुल यादव, सुदीप मिंज, निखिल कुमार, पायल कुमारी सोनी, प्रीति मिंज, राज कुमार, मोनिका,ऋषिकेश कुमार, सुनील कुमार महतो, रावी कुमार सिंह, शंकर कुमार राणा, राजेश कुमार साहू के अलावा कई अन्य सदस्य मौजूद थे।
