किसी भी पार्टी के स्वजातिय प्रत्याशी को खुलेआम समर्थन करेगी आरटीएसएम

360° Ek Sandesh Live In Depth

by sunil
रांची: राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखण्ड प्रदेश की एक विचार-गोष्ठी राँची अशोक नगर के देशी ढ़ावा में रविवार को सम्पन्न हुई। विचार-गोष्ठी की अध्यक्षता कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष राम एवं संचालन महिला ईकाई की प्रदेश अध्यक्षा प्रियंका कुमारी ने की । विचार-गोष्ठी में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि विधानसभा चुनाव के मौके पर जिस विधानसभा क्षेत्र में किसी भी पार्टी के द्वार तेली समाज के लोगों को टिकट दिया जाएगा । उन्हें जीताने के लिए उनके पक्ष में आरटीएसएम खुलेआम प्रचार-प्रसार करेगी। शेष सीटों पर स्वजातिय नेतृत्व वाली लोकहित अधिकार पार्टी के पक्ष में कार्य किया जाएगा। इसके लिए चार-चार अनुभवी लोगों की चौदह टीम बनाई जाएगी , जो एक-एक लोकसभा क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर एलएपी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे। एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया जाएगा, जो सभी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर समाज हित में अपनी भावनाओं से अवगत करायेंगे। बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू समेत आरटीएसएम के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष केदार साव, हरिनाथ साहू , संजय स्नेही, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार साहू , प्रदेश महामंत्री राजु रंजन प्रसाद, प्रदेश मंत्री हरिदेव साव, संत कुमार, कुंज बिहारी साव एवं सभी जिलाध्यक्षगण उपस्थित रहें। खूँटी के नरेंद्र साहू, गढ़वा के मनीष गुप्ता, चतरा के मुरारी साव, कोडरमा के किशोर साव, हजारीबाग के नंदलाल साव, पलामु के अशोक प्रसाद साहू, लोहरदगा के आदित्य साहू , गिरिडीह के भागवत साह एवं बोकारो के जोधन नायक सभी जिलाध्यक्षों समेत, संजीव कुमार साहू,तारीक साव, हजारीबाग प्रसाद मोदी, राम बिलास साव, अकलेश्वर साहू इत्यादि सभी ने निर्णय का स्वागत किया ।