किसी भी राष्ट्र के उत्थान में वहां की भाषा एवं संस्कृति की अहम भूमिका होती है: प्रशांत कुमार

Education Ek Sandesh Live

Amit Ranjan:

कोलेबिरा: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रशांत कुमार ने हिंदी की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी जन-जन की भाषा है। इसे विश्व पटल पर और भी समृद्ध करने की जरूरत है। किसी भी राष्ट्र के उत्थान में वहां की भाषा की अहम भूमिका होती है। इस मौके पर हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे – कविता-लेखन, कहानी-लेखन एवं कविता-वाचन आदि का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को हिंदी पखवाड़ा के समापन के दिन पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर वरीय शिक्षक संजय कुमार सिन्हा, डॉ. प्रमोद कुमार महतो, रामायण पासवान, सुनील कुमार सिंह, डॉ. सुमन कुमार सिंह, बी के भुईंया, ज्योति टुटी, घनश्याम, अन्नु गुप्ता, प्रिया कुमारी, बिकास चंद्रा, अंजु तिग्गा सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे। मंच का संचालन आशुतोष कुमार पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा प्रभारी रामायण पासवान ने किया।