किसी पार्टी का कार्यालय मंदिर के समान, तोड़फोड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे : इरफान

Politics

Eksandeshlive Desk

रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के नेता डॉ. इरफान अंसारी ने बिहार में कांग्रेस के कार्यालय (सदाकत आश्रम) में हुई तोड़फोड़ और मारपीट की घटना का कड़े शब्दों में निंदा की है। डॉ. इरफान अंसारी ने रविवार को कहा कि किसी पार्टी का कार्यालय उसके कार्यकर्ताओं के लिए मंदिर के समान होता है और उस पर हमला किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि यदि हमारे नेता राहुल गांधी केवल एक इशारा कर दें, तो हम विरोधियों को कड़ा जवाब दे सकते हैं। संगठन और कार्यकर्ताओं की गरिमा की रक्षा के लिए हर कदम उठाया जाएगा। डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड की जनता लोकतंत्र और भाईचारे की पक्षधर है और किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी यहां स्वीकार्य नहीं होगी। मंत्री ने साफ कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हर चुनौती का सामना करने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं।

Spread the love