Eksandeshlive Desk
नई दिल्ली : जमैका के एथलेटिक्स नेशनल ट्रायल्स में किशाने थॉम्पसन ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतते हुए इतिहास रच दिया। 23 वर्षीय थॉम्पसन ने 9.75 सेकंड का शानदार समय दर्ज करते हुए न केवल व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, बल्कि वह इतिहास में 100 मीटर की दौड़ में छठे सबसे तेज़ धावक बन गए हैं। इस इवेंट में थॉम्पसन से तेज़ समय अब तक केवल उसेन बोल्ट (9.58 सेकंड), टायसन गे और योहान ब्लेक (दोनों 9.69 सेकंड), असफा पॉवेल (9.72 सेकंड) और जस्टिन गैटलिन (9.74 सेकंड) ने ही दर्ज किया है।
100 मीटर दौड़ के ऑल-टाइम टॉप 10 में शामिल : किशाने थॉम्पसन का नाम अब उन महान धावकों की सूची में शामिल हो गया है जो 100 मीटर स्प्रिंट में 9.77 सेकंड से कम समय में दौड़ चुके हैं। थॉम्पसन ने जून 2024 में बनाए गए अपने ही रिकॉर्ड (9.77 सेकंड) को दो सौवें हिस्से से तोड़ा और 2025 सीज़न का सबसे तेज़ 100 मीटर समय दर्ज किया। गौरतलब है कि थॉम्पसन 2024 पेरिस ओलंपिक के 100 मीटर फाइनल में केवल 0.005 सेकंड के अंतर से नोआ लाइल्स से हारकर रजत पदक जीत पाए थे, लेकिन उन्होंने अपने नेशनल ट्रायल्स में शानदार वापसी करते हुए लगातार दूसरी बार 100 मीटर का राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया। इस रेस में ओब्लिक सेविले ने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की चिंता को पीछे छोड़ते हुए 9.83 सेकंड में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि अकीम ब्लेक ने 9.88 सेकंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।