Eksandeshlive Desk
कुड़ू/लोहरदगा: शनिवार को राजकीय मध्य विद्यालय ककरगढ़ में एक युद्ध नशे के विरुद्ध कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता एवं प्रभातफेरी निकाली गई। जिसमें बच्चे पोस्टर, बैनर में नारे लगा रहे थे। प्रभातफेरी का मुख्य आकर्षण पंचायत ककरगढ़ की मुखिया चेमनी टोप्पो, प्रहरी क्लब के नोडल शिक्षक जसीम के नेतृत्व में कर रहे थे एवं साथ ही पंचायत के समाज सेवी रोजामत अंसारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक लोग उपस्थित थे। प्रभात फेरी में चेमनी टोप्पो जी ने सभी उपस्थित बच्चों एवं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का यह जागरूकता प्रभात फेरी के द्वारा हमें सभी लोगों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है तथा खूद भी नशे से दूर रहना है तथा जिस तरह इतने कम समय में बच्चों ने प्रभातफेरी की तैयारी की वो बहुत ही प्रशंसनीय है इसी तरह अगर बच्चों के साथ अभिभावक भी जागरूक रहें तो हमारा पंचायत पूरी तरह नशा मुक्त हो सकता है।